
▶️मोहला रक्तदान शिविर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू
मोहला ! DNnews- 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन सामुदायिक भवन मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू थी.आयोजक समिति द्वारा अतिथियो को बैच एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया।युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि रक्तदान महादान जीवन दान हैं लोगों के जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान शिविर करने पर युवाओ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.रक्तदान दाताओ को प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को आगे आकर के इस तरह के कार्य करने के लिए उनकी सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही साथ रक्तदान शिविर में पर प्रकाश डालते हुए छेत्र के लिए महादान कहा.
इस दौरान जिला किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू, योगेंद्र कोड़पे सरपंच संघ अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण पुजारी ,राजू डोंगरे अनुसूचित जाति महामंत्री, सुरेश डोंगरे उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, गुरुदयाल साहू मंडल महामंत्री, श्रीमती मानवती मेंश्राम, वी पी लाडेश्वर के के धनेंद्र ,आर के बोरकर, डी एस कवर, आर परिहार, आर के देवांगन सहायक शिक्षा अधिकारी एवं रक्तदाता वीर गुलशन पटेल,श्रीराम पटेल,प्रवीण पटेल,नूतन साहू,विक्की वैष्णव,खोमन कुंभकार,मनीष मिश्रा सहित लगभग 50 युवाओ ने रक्तदान किए.
