
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ ! DNnews- प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पांडादाह पहुंच कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं सभापति श्री घम्मन साहू द्वारा डाॅक्टरर्स डे के अवसर पर डाॅक्टर रितुराज सिंह एवं अन्य डाॅक्टरों का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री विक्रांत सिंह ने कहा कि, डाॅक्टर धरती के दूसरे भगवान है और देश में कोरोना काल की संकट के स्थिति में पूरे स्टाॅफ सहित अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सतत सेवा करते रहे है.
उनकी श्रद्धा भावना को नमन है. श्री साहू ने सभी डाॅक्टरों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोगों की सेवा एवं समर्पण भावना सराहनीय हैं आप लोग इसी तरह सेवा देते रहे और मरीजों का विश्वास बनाये रखेे। इस अवसर पर पांडादाह मंडल अध्यक्ष डाॅ बिशेसर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर रामटेके, जवरीलाल जैन, हाॅस्पिटल के समस्त कर्मचारी एवं मंडल भाजापा के कार्यकर्ता उपस्थित थें।