
छुईखदान ! DNnews- जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा कोरोना वैक्सीन को संवेदनशील दिखाई दे रहे है. जिला पंचायत सदस्य गांव मे टिका लगवाने के लिए गांव के लोगो को किया प्रेरित किया. जिसके वजह से 22 जुलाई गुरुवार को ग्राम पंचायत झुरानदी में 300
लोगो ने टिका लगवाये. जिला में ऐसा गांव है जहां एक दिन में इतनी डोज वैक्सीन लगा हो. यह परिणाम जिला सदस्य निर्मला विजय वर्मा की मेहनत है पूरे दिन वैक्सिनेशन सेंटर पर बैठा रहा और वैक्सीन खत्म हुआ तो तुरंत बीएमओ को फोन करके फिर वैक्सीन मंगवाया.