
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews-भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई. जिसमें सम्पूर्ण जिले के मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गई है. वही पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष शिव वर्मा ने खैरागढ़ शहर से नरेन्द्र श्रीवास को जिम्मेदारी दी गई है. इधर मोर्चा से सिंघौरी निवासी गणेश वर्मा को अध्यक्ष चुना गया है. बतादें कि दोनो ही नेता भाजपा के सक्रिय है. यही कारण है कि इनको बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.वही घोषणा के पश्चात समस्त मंडल कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित किया.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जहां 27 ओबीसी मंत्रियों को अपने मंत्री मंडल में शामिल किया है व सांसद में विपक्ष ने उनका परिचय तक नही होने दिया उस लिहाज से ओबीसी मोर्चा आने वाले समय मे जन जन तक यह संदेश पहुंचाने यह दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है.
