

राजनांदगांव, खैरागढ़ ! DNnews- जिला सहकारी कर्मचारी संघ राजनांदगांव छत्तीसगढ़ महासंघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में जिले के समस्त अधिकारी को ज्ञापन एवं सूचना दिया गया. 5 सूत्रीय मांग के संबंध में 24 जुलाई से जिले एवं छत्तीसगढ़ के समिति कर्मचारी समिति प्रबंधक, धान प्रभारी, लेखापाल, सहायक प्रबंधक, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता एवं चौकीदार सहित सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
▶️ पहले भी कर चुके अनिश्चितकालीन हड़ताल
बतादें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी पिछले साल के अलावा कई बार सरकार को चेतावनी भी दे चुकी है. अनिश्चित कालीन हड़ताल को खत्म करने के लिए सरकार व कर्मचारियों के बीच मध्यस्थता भी हुई थी. लेकिन सरकार के तरफ से कर्मचारियों को केवल झुनझुना पकड़ा दिया जिससे छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी काफी आक्रोश मे नजर आ रहे है. आखिर सरकार आश्वासन देने के बाद धोखा देने वाली काम कर रही है.
▶️ किसान होगें हताश व परेशान
बतादें कि कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद सोसायटियों आदि मे एक भी कर्मचारी नजर नही आएंगे. जिस वजह से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आए खेती किसानी के दिनो मे किसानों को खाद , बीज आदि के लिए भारी परेशानी हो सकती है इसके अलावा शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे बहुत से कार्य प्रभावित होंगे
▶️ क्या है प्रमुख मांग
लगातार कर्मचारियों द्वारा सरकार से मांग करते आए है लेकिन जो भी सरकार सत्ता मे रही है केवल कर्मचारियों का शोषण ही किया है. इनका प्रमुख मांग ये है..
◆ धान खरीदी मे सुखद आया है और अतिरिक्त खर्च समिति को भुगतना करना.
◆ धान खरीदी अनुबंध मे संशोधन करे.
◆ शासकीय कर्मचारियों के भांति शासन सुविधा प्रदान करे
◆ वेतन अनुदान प्रदान करें
◆ धान परिवाहन अतिशीघ्र कर जो भी धान मे नुकसान हुआ है उनका परिवहनकर्ता एवं विपणन संघ से भरपाई करवाए।