टीकाकरण महोत्सवÓ की सफलता के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने मीडिया को धन्यवाद कहा !

DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- राजनांदगांव जिले में 24 जून 2021 को आयोजित टीकाकरण महोत्सव को मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने मीडिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री सिन्हा ने कहा है कि ‘टीकाकरण महोत्सवÓ को मिली अभूतपूर्व सफलता नागरिकों में आई जागरूकता का ही परिणाम है। टीके की अनिवार्यता और फायदों को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ भ्रमों का भी निवारण करने में मीडिया के साथियों की जैसी सक्रियता रही, उससे इस अभियान ने सही मायनों में जनअभियान का रूप ले लिया है। मैं इस सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए मीडिया के साथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। हम इसी एकजुटता के ‘सुरक्षित टीका-सुरक्षित परिवारÓ अभियान को आगे बढ़ाएंगे और शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य जल्द हासिल करते हुए अपने जिले को कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित करेंगे। श्री सिन्हा ने कहा है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी पात्र लोगों को टीका नहीं लग जाता।