
DNnews ब्यूरो !
नारायणपुर ! DNnews- गत दिनों डॉ.बी.आर.पुजारी को नारायणपुर जिले के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदभार सौंपते हुए डॉ. ए. आर.गोटा. जो वर्तमान में संयुक्त्त संचालक पद पर पदोन्नत होकर जगदलपुर रिलीव हुए। इस अवसर पर डीपीएम -प्रिया कंवर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी ओरछा- बी. एन. बनपुरिया, सहायक सांख्यिकी अधिकारी -मनोज परते, आई डी एस पी -कैलाश कर सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जिला नारायणपुर के समस्त स्टॉफ एवं साथी संस्था से प्रमोद पोटाई और अजय बैध मौजूद रहे।