
धनंजय गोस्वामी !
▶️युवा कांग्रेस की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर मरीजों का जाना हालचाल
डोंगरगांव ! DNnews- राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अशफाक तवर ( शेरू ) के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की 61 वा स्थापना दिवस मनाया गया उसके पश्चात राजीव गांधी के खेल रत्न पुरस्कार के नाम बदलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए तथा डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सभी मरीजों को फल वितरण युवा कांग्रेस की टीम द्वारा किया गया. और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की इन सब कार्यक्रमों में उपस्थित थे डोंगरगांव यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशफाक तवर, महेंद्र वैष्णव, धनंजय गोस्वामी, लोकेश सिन्हा, चेतन मानिकपुरी ,ओमन साहू ,दीपक शर्मा, पिंटू साहू ,भानु प्रताप साहू ,अमित ठाकुर, रफीक खान,विनोद पांडे ,सोहेल खान,नीलेश रामटेके,मिक्की पाल, उमाकांत वर्मा,,हर्ष देवागन्,नेल्स्न् गुरु,और भी बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे.
