
छुईखदान ! DNnews-छुईखदान ब्लाक मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर राजनांदगांव जिले का आखिरी छोर का ग्राम पंचायत सराईपतेरा के बैगा जनजाति बाहुल्य बैगा टोला में आज तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा, और पंचायत निरीक्षक मोहित ध्रुव, संयुक्त रूप से जन चौपाल लगाकर बैगा परिवार से रूबरू होकर उनसे सभी पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया की समय पर राशन सामग्री मिल जाता है.सभी का राशन कार्ड , आधार कार्ड,बना है.जॉब कार्ड भी बना है.वन अधिकार पत्र मिला हुआ है जिस पर वे खेती कर रहे है. उन्होंने बताया की एक दो लोगो को राशन कार्ड और निराश्रित पेंशन, अति वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है.जिस पर पंचायत सचिव को भेजकर विशेष कैंप आयोजित कर, निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि के तत्काल निराकरण करने निर्देशित किया गया.
बैगा परिवार ने बताया की बैगाटोला , ग्राम सराइपटेराआ का एक टोला है. इस टोला की दूरी ग्राम से तीन किलोमीटर दूर होने के कारण बच्चो को स्कूल नहीं भेज पाते. इसी तरह से उनके टोला में पीने के पानी की व्यवस्था मात्र एक हैंडपंप होने से गर्मी के दिनो मे काफी तकलीफों का सामना करना बताए.इन्होंने मुख्य रूप से शिक्षा और पेयजल की व्यवस्था के लिए विशेष मांग की है.