
Dileep shukla.
◆जनप्रतिनिधी नही देते ध्यान
औंधी ! DNnews-औंधीं से तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सरखेडा से ग्राम पंचायत पाल्हेभटी जाने वाले पहुंच मार्ग अब पुरी तरह से जर्जर हो चुका है. जनपद पंचायत मानपुर ब्लाक के पुर्व अध्यक्ष सुखम खरे पांच साल तक ब्लाक अध्यक्ष रही थी. लेकिन उन्होंने भी सरखेडा से ग्राम गुडारास जाने वाले मिट्टी सड़क की स्थिति कभी देखी ही नहीं होगी. पुर्व सरपंच जानो बाई ग्राम पंचायत सरखेडा की सरपंच रही लेकिन वो भी ध्यान नहीं दी. ग्राम पंचायत सरखेडा में कितने सरपंच बने हैं मिट्टी रोड में ना मुरमीकरण किया गया आज के स्थति में पैदल चलने वालों को भी दिक्कत हो रही है सरखेडा से ग्राम गुडारास जाने वाले रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हुए हैं हर गड्ढे में पानी भारा रहता है बरसात में बड़ी दिक्कत उठानी पड़ती है.और सरखेडा से ग्राम पाल्हेभटी जाने वाला रोड़ की स्थिति पुरी तरह से खराब है कितने बरस हो चुका है आज भी वैसे ही हैं कोई मरम्मत नहीं किया गया है आंखो से देख कर अनदेखा करते हैं ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद पंचायत मानपुर सदस्य बेदकुवर वालको जबकि बेदकुवर वालको के घर पिछे से ग्राम पाल्हेभटी जाने का पहुंच मार्ग है। ग्राम गुडारास से सरखेडा जाने वाले पहुंच मार्ग जनपद पंचायत मानपुर सदस्य दुर्गा मेरीया भी अनदेखा करती है जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तीनों के तीनो आंखे मूंदकर बैठे हुवे हैं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधिगण बेपरवाह नजर आते हैं किसी को कोई सुध नही है।