

▶️मौहारी मरोदा में चार दिब्यागो को ट्राइसाइकल का वितरण!
दुर्ग ! DNnews- गृह मन्त्री ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को मौहारी मरोदा में चार दिब्यागजनो को ट्राइसायकल , चेयर व बैट्री चलित दुपहिया वाहन प्रदान किया ।इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि दिब्यागजनो की सहायता के लिये हम सबको हमेशा ततपर रहना चाहिये। क्योकि उन्हें हमेशा एक दूसरे के सहायता की आवश्यकता होती है।सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ इन्हें चिन्हाकित करके दिलाया जाना चाहिये। ताकि वे अपना जीवन सामान्य ढंग से जी सके। इस अवसर पर मन्त्री ताम्रध्वज साहू ने दिब्याग चैतराम ठाक़ुर को बैट्री चलित दो पहिया वाहन का चाबी अपने हाथों से भेंट किया। साथ ही दिब्याग मुरली ठाक़ुर को ट्राइ साईकल ,बबिता ठाकुर व यशु भारती को व्हील चेयर प्रदान किया गया।इस अवसर पर पीसीसी महासचिव जितेंद्र साहू, पूर्व पार्षद केशव बंछोर, पूर्व जिलाध्यक्ष हेंमन्त बंजारे,एल्डरमेन विलास बोरकर,जहीर अब्बास ईस्वरी साहू , सोमनाथ यादव,
श्रीमती ईशवरी साहु, राधिका साहू,जोति साहू , मीना साहू , राजू खोबरा गडे , छगन भट्ट, ईश्वर साहू, राम कुमार साहू समाज कल्याण विभाग
जनपद, अधिकारी, पटेल सर विनय तिवारी राकेश मिश्रा, विनोद गुप्ता, ईस्वरी साहू, राधिका साहू,चन्द्रभान ठाक़ुर, जानकी रमैया,दूजे जंघेल सहित अन्य जन उपस्थित थे।