
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews- अंबागढ़ चौकी की वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओ ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मुलाकात कर नए जिले में अंबागढ़ चौकी का नाम जोड़ने का अनुरोध किया है. जिसे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार करते हुए अंबागढ चौकी का नाम नए जिले में शामिल करने की घोषणा की ! अब नए जिले का नाम मोहला – मानपुर चौकी (M.M.C.) होगा. अंबागढ़ चौकी के वरिष्ठ नेताओं ने नवाज खान के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया सीएम से मिलकर अपनी मांग रखी.
जिसमे अंबागढ़ चौकी के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रफीक खान. नगर पालिका अध्यक्ष विद्या ताम्रकार , उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम , पार्षद अशोक वर्मा , साधना सिंह , विजय यादव , ग्राम पटेल दामोदर शर्मा , सुरेश देशमुख एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता – योगेश देवांगन , जुनैद खान, बिट्टू यादव शामिल रहे.