

डोंगरगांव ! DNnews – डोंगरगांव नगर पंचायत पार्षद डीकेश साहू ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नगर के मटिया वार्ड स्थित जल आवर्धन योजना के अंतर्गत करोड़ों द्वारा निर्मित फिल्टर प्लांट को शीघ्र शुरू जाने की मांग की है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह द्वारा सांसद मद द्वारा स्वीकृत जल आवर्धन योजना के कार्य पूर्ण होने के बाद भी आरम्भ नही हो सका.
डोंगरगांव नगर के विभिन्न वार्डो में पानी की समस्या बनी हुई है। इसमें नगर पंचायत के द्वारा सप्लाई किये जाने वाले बोर सुख गए है। जिससे पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। इसलिए पानी की कमी हो रही है। और विभाग के अधिकारियों में सामंजस्य नही बनने के कारण पानी नही मिल पा रहा है। फिल्टर प्लांट में पानी की सप्लाई दर्री एनीकट से होती है। लेकिन सिचाई विभाग द्वारा गेट को खोल दिया जाता है। जिससे पानी रुकता नही है और नगर स्थित फिल्टर प्लांट में पानी नही पहुच पता। फिल्टर प्लांट भी बनकर तैयार है परंतु उसमे सभी घरों में नल कनेक्शन देना है। वो कौन सा विभाग देगा अभी तक असमंजस में है। पिचई विभाग नगर पंचायत को बोलते है । नगर पंचायत पिचई करेगी बोलते है। इन सभी विभागो में सामंजस्य नही होने से नगर के लोग परेशान हो रहे है।
नगर पंचायत पार्षद डीकेश साहू ने सीएमओ, एसडीएम को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया। तथा मांग कि है करोड़ो रूपये द्वारा निर्मित फिल्टर प्लांट को तत्काल चालू कर लोगो को पानी पहुँचाया जाए ।