नगर साहू संघ व युवा प्रकोष्ठ ने निकाली कोविड टीकाकरण हेतू जागरूकता रैली,टीकाकरण कराने कराया संकल्प !


डोंगरगांव ! DNnews- नगर साहू संघ डोंगरगाँव द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण करवाने जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नगर के उत्साही साहू बहनों एवं भाइयों ने कोविड टीकाकरण बढाने हेतू जागरूकता के लिए सीमित लोगों व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ रैली निकाली. कोरोना बचाव संबंधी नारे एवं जयकारे लगाते हुए डोंगरगाँव के विभिन्न गलियों का भ्रमण किया गया।जिसे उपस्थित नागरिकों द्वारा उत्साह वर्धन करते हुए सराहना की गई।अंत में साकेतधाम परिसर में स्थित श्री हनुमानजी के मंदिर के पास रैली का समापन किया गया।इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती इंदूसाहू जी एवं युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डिकेश साहू द्वारा डोंगरगाँव नगर के सभी साहू परिवार को निवेदन करते हुए सभी समाज के समस्त सदस्यों को बिना झिझक कोरोना वैक्सीन लगवाकर कोरोना से संपूर्ण समाज को बचाव का आह्वान किया गया एवं उपाध्यक्ष श्री बिसनाथ साह ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में श्री कौशल साहू, डा. दयालू राम साहू, विमल साहू, मानदास साहू, प्रेमचंद साहू युवा प्रकोष्ठ व महिलाएं उपस्थित रहीं।