
खैरागढ़ ! DNnews- पिछले कुछ दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान को लेकर भाजपाई तरह- तरह के आरोप लगा रहे हैं. जो बिल्कुल बेबुनियाद है. वास्तव में ये पहली बार हुआ है कि कोई कांग्रेस नेता खैरागढ़ में इतनी भारी संख्या में शक्ति प्रदर्शन किया हो. ये कोई किराये में लाया हुआ जनसमूह नहीं है. बल्की ये वह लोग हैं जिसकी मदद नवाज भाई प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सुख दुख में मदद किया है. उक्त बांते विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत खैरागढ़ देवकांत यदु ने कहा. उन्होंने कहा कि नवाज भाई कि लोकप्रियता खैरागढ़ के भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं. जिले मे अपने तेज तर्रार अंदाज से जानेवाले केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान दलों के नहीं दिलों का नेता है.
▶️ नवाज खान के लोकप्रियता को पचा नही पा रहे भाजपाई
वंशवाद के आरोप लगाने वाले हमारे भाजपाई मित्र ये भुल गये है कि उनकी पार्टी में वंशवाद कितना हावी है ये जगजाहिर है.भाजपा के नींव रखने वाले खैरागढ़ में भाजपा का झंडा बुलंद करने वाले पुराने वरिष्ठ नेता को आज खैरागढिया भाजपा कब से दरकिनार कर चुके हैं. ये लोग वंशवाद की बात करते हैं. नवाज भाई को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वालो को देवकांत यदु ने खुली चुनौती दिया है कि दम है तो नवाज भाई के लोकप्रियता का मुकाबला करें.
नवाज भाई के अध्यक्ष बनने के बाद जबरदस्त जिला सहकारी बैंकों में प्रशासनिक कसौटी आया है. इससे किसानों में भारी हर्ष का महौल बना हुआ है.