नियमो के पालन के लिए टोकना,रोकना और समझाना भी होगा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने आम जनमानस से की अपील !

DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा की संभवतया लॉकडाउन में शिथिलता के निर्णय होने के बाद व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में सावधानी बरतनी होगी। जिपं अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि विशेषकर कंटेनमेंट जोन रहे क्षेत्रों में हमें बहुत सावधानी और ध्यान देना होगा। जो भी लोग नियमों का पालन नहीं करें तब हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा। उन्होंने कहा कि समय और संवेदनशील फैसलों से संकल्प शक्ति अनेक गुना बढ़ जाती है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने आगे कहा कि अन्य जगहों की तुलना में राजनांदगांव जिला अब काफी संभली हुई है समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलो ने हम सब लोगों का जीवन बचाया हैं।कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक होने की तरफ बढ़ते जा रहे हैं और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी जुखाम, खांसी बुखार यह सारे ना जाने क्या क्या बीमारियों का सामना होता हैं। मामले बढ़ जाते हैं इनके अलावा अब ब्लैक फैंगस ने भी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर ,दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क रहे सावधानी बरतें। लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था अब बाजार सामान्य होने पर उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है। लॉकडाउन के दौरान सर्वोच्च प्राथमिकता रही की ऐसी स्थिति ना आएगी किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले सभी ने पूरा प्रयास किया कि हमारा कोई भाई बहन भूखा ना सोए।