
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की सहमति से भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कार्यकारिणी की घोषणा किया है. जिसमे डोंगरगढ़ विधानसभा (घुमका मंडल) से नोमेश वर्मा को जिला उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी देते हुए भाजपा ने भरोसा जताया है. ज्ञात हो कि नोमेश वर्मा वर्तमान में राजनांदगांव सरपंच संघ के अध्यक्ष है. तथा पूर्व में डोंगरगढ विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे का बतौर प्रतिनिधि जिला पंचायत राजनांदगांव में प्रतिनिधित्व भी कर चुके है. युवा मोर्चा में राजनांदगांव ग्रामीण मंडल में कोषाध्यक्ष व घुमका मंडल में महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वो का निर्वहन कर चुके है तथा लगातार 7 वर्ष से अपने ग्राम पंचायत धौराभाठा का नेतृत्व कर रहे है.कम उम्र में राजनीति क्षेत्र में सक्रियता और उच्च शिक्षित होने के साथ कुशल व्यवहार व साफ सुथरी छवि है ,जिस कारण से क्षेत्र के युवा वर्ग व क्षेत्रीय लोगो में श्री वर्मा का अच्छा प्रभाव है.
संगठन व राजनीति में उनके अनुभव व उपलब्धि के कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है. डोंगरगढ़ विधानसभा व घुमका मंडल से वर्मा को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर भाजपा मंडल ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.