
Akil meman chhuriya.
▶️क्षेत्र के ग्रामीणो को बारिश के दिनो में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
छुरिया ! DNnews -प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्राम लुलीकसा के घुमरिया नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य विगत 21 सितंबर 2020 को प्रारंभ किया गया था जिसका पूर्ण किये जाने की समयावधि 12 माह विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था. जो कि लगभग पूर्ण होने के कगार मेें है. नदी में पुराना पुल तोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था.लेकिन आज पर्यंत तक प्लींथ लेवल का कार्य भी नहीं किया गया है. साथ ही उप सड़क (बाईपास रोड) भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.जिससे आस पास के ग्रामीणो को जान जोखिम में डालकर नदी पार करके आवाजाही करना पड़ रहा है. विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना बर्ताव से क्षेत्र के ग्रामीण जनों में काफी आक्रोश की स्थिति निर्मित है. हाई स्कूल गैंदाटोला के विद्यार्थी बच्चो को पूल नहीं होने के कारण 2 किलो मीटर के जगह 8 किलो मीटर घुमकर अध्ययन हेतु स्कूल जाना पड़ता हैं. उसी प्रकार स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए भी तमाम प्रकार के कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनो में पुल निर्माण नही होने के कारण ब्लाॅक मुख्यालय से लगभग 10 गांव का संपर्क टूट जाता है. साथ ही समय- समय पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के द्वारा पुल निर्माण का निरीक्षण किया गया और कार्य प्रारंभ कर शीघ्र ही पूर्ण करने का दिशानिर्देश दिया गया. उसके पश्चात भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पुल निर्माण कार्य में कहीं भी किसी प्रकार की प्रगति नहीं लायी गई, और न हीं गुणवत्ताओं पर कोई विशेष ध्यान दिया गया.पुल निर्माण कार्य के प्रति यह धीमी गति विभाग की उदासीनता एवं घोर लापरवाही प्रतीत होती है. जिससे राज्य शासन की नाकामी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.
क्षेत्र के समस्याओ को ध्यान में रखते हुुए पुल निर्माण की इस स्थिति का अवलोकन करने पहुंचे श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया ने विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया.इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती हेमिन साहू, श्रीमती जानकी साहू, श्री रविन्द्र कुमार वैष्णव मण्डल अध्यक्ष भाजपा छुरिया, खिलेश्वर साहू महामंत्री, शेख हनीफ कुरैशी उपाध्यक्ष मण्डल भाजपा, विष्णु साहू मीडिया प्रभारी, रामसुरत साहू पूर्व जनपद सदस्य, खेमचंद साहू पूर्व सरपंच, तुराम चंद्रवंशी पूर्व सरपंच, राजाराम साहू महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अजय साहू, नरोत्तम साहू, देवकुमार कोसारे, राजेश सिन्हा, भीखम ठाकुर, नेहरू साहू, रामदास साहू, मांझी ठाकुर, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.