
खैरागढ़ ! DNnews- खैरागढ़ तहसील के अंतर्गत परिक्षेत्रीय मंडल पेंड्रीकला में रविवार को निर्वाचन किया जाना है. इस निर्वाचन में परिक्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया की जाएगी साथ ही युवा मंडल अध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ के अन्य पदों का भी चुनाव किया जाना है. परिक्षेत्रीय मंडल पेंड्रीकला के सचिव नूतन साहू ने बताया कि इस चुनाव में तहसील साहू समाज के पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है जो निष्पक्ष चुनाव कराने की पूर्व तैयारी कर चुके हैं परिक्षेत्रीय मंडल का यह चुनाव ग्राम पेंड्री कला के मां कर्मा भवन में दोपहर 12 बजे प्रारंभ किया जाना है.