
बाजार अतरिया ! DNnews-विगत दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरिया बाजार में पौध रोपण कार्य किया गया. उक्त कार्य संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार बक्शी के निर्देशन मे इको क्लब प्रभारी व्याख्याता हीरासिंह टेंभुरकर एवं राजेंद्र वर्मा तथा छात्र/छात्रों की सहायता से पूर्ण हुआ. बता दें कि यहां हर साल इको क्लब के माध्यम से पौधारोपण का कार्य किया जाता है. जहां पौधे के रखरखाव भी किया जाता है यही कारण है कि स्कूल परिसर हरे भरे दिखाई दे रहे हैं.
इस अवसर पर प्राचार्य ने पौधे की सुरक्षा पर बल देते हुए छात्रों को जिम्मेदारी उठाने की बात कही.संस्था के सभी शिक्षक ने पौधे लगाए. और सभी ने सुरक्षा की बात पर जोर दिया. कार्यक्रम में गुलाब सिंह मरकाम,सतेंद्र कौशिक,डीआर मंडलोई, आरपी सेन, टीके साहू, पीके साहू, डीके सिन्हा,कुर्रे सर,अनिल जंघेल,शिखा श्रीवास्तव, कोसरे मैडम,की उपस्थिति रही.
