

खैरागढ़ ! DNnews- राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय गत दिनों सेवा ही संगठन कार्यक्रम सांकरा पहुंचे , पांड़ादाह क्षेत्र के 50 – 60 गांव के लोगों को अपनी खेती से संबंधित बैंक से लेन देन के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुढ़ीपार जाना पड़ता है. मुढ़ीपार क्षेत्र में भी 50-60 गांव के किसानों अपने बैंकिंग कार्य के लिए वहां आते हैं इस प्रकार वहां लगभग 100 से 120 गांव के किसानों को दबाव पड़ता है जिससे बैंक में भारी भीड़ हो जाती है. और कृषक को अपना बैंकिंग कार्य करा पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. और कई दिन घूमने के बाद काम नही हो पाते है. जिससे सभी किसान भाइयों को काफी तकलीफ होती है.
ग्रामीणो ने सांसद संतोष पांडे से सादर निवेदन करते हुए ग्राम पांड़ादाह में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलवाने की मांग की है।