

खैरागढ़ ! DNnews – अंचल मे मंगलवार को हुई तेज आंधी तुफान के साथ बारिश से क्षेत्र पुरा तरबतर हो गया. वहीं बारिश से लोगो को गर्मी से राहत भी मिली है.इधर पांडादाह -हाईस्कूल चौक में अचानक विशालकाय पेड़ गिरने से आवागमन घंटो बाधित रहा. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पेड़ मुख्य मार्ग पर गिरने से खैरागढ़ से लांजी मार्ग कुछ देर तक बाधित रही. पेड़ गिरने की सूचना हमारे प्रतिनिधि संजू महाजन ने वन विभाग खैरागढ़ को दिये ! सभी के सहयोग से पेड़ को हटाया गया 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक इस मार्ग पर आवाजाही बंद रहा।