

डोंगरगढ़ ! DNnews- डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत पिता के रिश्ते को शर्मशार करने का मामला सामने आया है जिसमे आरोपी ने अपने ही सौतेली नाबालिक बेटी के साथ अनाचार किया.
बतादें कि पीड़िता द्वारा डोंगरगढ़ थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उसके सौतेले पिता मौसिन खान उर्फ मोहसिन खान पिता अख्तर खान उम्र 31 वर्ष जो कि भगत सिंग चौक वार्ड नं 18 का निवासी है. जो कि पीड़िता की माँ के काम में जाने के बाद पीड़िता को अकेले पाकर उसके साथ 3 सालो से गलत काम कर रहा था,तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था जिससे पीड़ित हमेशा डरी रहती थी,जिस कारण आरोपी इस डर का फायदा उठा कर पिछले तीन सालों से उसके साथ अनाचार कर रहा था।
चूंकि आरोपी की पहली पत्नी की मृत्यु कुछ सालो पहले हो चुकी है, आरोपी पीड़िता की माँ से दूसरी स
शादी किया था। पीड़िता के मा के तीन बच्चे है जिसमे दो बच्चे अपने नानी के पास तथा पीड़िता अपने माँ का पास रहती थी,पीड़िता ने ये बात अपने माँ को भी बताया लेकिन आरोपी के डर से वह चुप रहती थी लेकिन पीड़िता ने कोशिश करके अपने चाची के साथ थाने जाकर अपने सौतेले पिता के खिलाप रिपोर्ट दर्ज करवाया।
थाने में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया,और आरोपी का पता तलाश किया गया,आरोपी के मिलने पर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।आरोपी के ऊपर पास्को एक्ट व अन्य धारा कायम के ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया गया।
Thanks