
सुरज लहरे छुरिया !
छुरिया ! DNnews- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर राजनांदगांव जिला महिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष के द्वारा जरूरतमंद लोगों एवं बाहर से आए रोजी मजदूरी करने वाले झाड़ू बनाकर घूम घूम कर स्वयं और अपने परिवार की पेट पालने वालों को चावल, बड़ी, साबुन,बिस्कुट की पैकेट बनाकर दिया गया। महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव जी, प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव (ग्रामीण) श्रीमती रामक्षत्री चंद्रवंशी, साथ में उपस्थित गोदावरी बाई निषाद जिला महिला सचिव, द्रोपती बाई चंद्रवंशी पंच, सुमन बाई चंद्रवंशी मितानिन, सुभाष, दीपांशु, देवराज निषाद, एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
