
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews –सरपंच संघ राजनांदगांव अध्यक्ष नोमेश वर्मा के नेतृत्व में सरपंच संघ ने प्रधानमंत्री आवास की लंबित राशि तथा नवीन आवास की स्वीकृति जल्द से जल्द करने हेतु कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ताकि गांव में रुकी हुई आवास योजना से गरीबो को लाभ मिल सके जिनका आवास स्वीकृत हुआ है उनको बकाया किश्त की राशि का भुगतान तत्काल हो सके उस विषय मे कलेक्टर को अवगत कराया.
सरपंच संघ के अध्यक्ष नोमेश वर्मा ने बताया कि जब से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से गरीबो का पक्का छत के सपने को पूरा करने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना पर ग्रहण लगा हुआ है. नवीन आवास स्वीकृति तो मिला नही है उल्टा जिनको आवास मिला हुआ है उनको अभी तक मकान पूर्ण करने के लिए अगली किश्त तक का भुगतान नही किया गया जिससे लोगो का मकान अधूरा है और वह किसी शासकीय भवन,मंच व किसी अन्य के घर रहने मजबूर है. वही मनरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण हो सके इसके लिए भी सरपंच संघ ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा।