
Akil meman chhuriya.
▶️ प्रभारी मंत्री के प्रभावी भाषण से तालियो की गूंज
छुरिया ! DNnews- जिला के प्रभांरी मंत्री अमरजीत भगत आज पन्द्रह अगस्त के मौके पर जिला मुख्यालय राजनांदगांव मे झंडा रोहण किया उसके बाद डोंगरगढ मां बम्लेश्वरी मंन्दिर दर्शन करने पहुंचे. उसके पश्चात डोगरगांव मे नवीन सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम मे पहुचे जहां. उन्होंने उद्घाटन के मौक पर समस्त अतिथियों को स्वतंत्रता दिवंस की बधाई दिया. उन्होंने वहां कार्यक्रम मे शामिल लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी समाज से भेदभाव नही करना चाहिए सबको एक नजर से देखना व एक जैसा सम्मान देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा प्रदेश व देश मे चल रहे वैक्सीनेशन के बारे मे उन्होंने कहा इस देश का दुर्भाग्य है कि जहां हमारे प्रदेश की सरकार को केन्द्र के मोदी सरकार से वैक्सीन को पैसे मे खरीद कर लगाना पड़ रहा है. हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश मे अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के अलावा पूरे प्रदेश मे वैक्सीनेशन मे भी आगे है.
इस कार्यक्रम मे जिला के सांसद संतोष पांडे, विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सीएमएचओ राजनांदगांव, निखिल द्विवेदी, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, प्रकाश यादव, भाजपा नेता दिनेश गाधी, लक्ष्मी गुप्ता
सूर्य कुमार खिलाड़ी तरूण सिन्हा, मोहसिन खान जिला आदि नेता मौजूद रहे।