
छुरिया ! DNnews- नगर पंचायत छुरिया मे लगभग तीन वर्ष से ऊपर हो गया प्रभावितो को अब तक मुख्यमंत्री स्वालम्बिक योजना का दुकान मिल नही पाया है. मजबूर दुकानदार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियो तक कई बार गुहार लगाया. पर नतीजा कुछ भी नहीं निकला. अंत मे धरना प्रदर्शन मे बैठना पड़ा लगातार सभी दल के नेताओं का समर्थन प्रभावित को मिल रहा है. राजनांदगांव के पूर्व सांसद भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव आज छुरिया पहुंच कर आंदोलन स्थल पर पहुंच कर उनके जायज मागो का समर्थन किया उन्होंने ताज्जुब करते हुए कहा अब तक प्रभावित दुकानदारो को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन द्वारा दुकान बनाकर नहीं पाना बहुत ही दुर्भाग्य जनक बात है. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान मे लगभग सत्तर दुकान का कार्य पूरा हो चुका है. अधिकारी नगर अध्यक्ष चाहे तो पहले प्रभावित को दुकान आबंटित कर सकते थे. शेष दुकानो को बचत राशि प्राप्त होने से पूरा किया जा सकता है यादव ने आगे दुकानदारो को कहा अगर आप लोगों को अतिशीघ्र दुकान आबंटित नहीं किया तो आप हमे बताए हम आपके समस्याओं को लेकर इस लड़ाई मे हर स्तर पर आपके साथ है. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, नगर उपाध्यक्ष सलमान खान, भाजपा नेता सुरेंद्र सिह, घाशी साहू, भाटिया अजय पटेल अमीर खान राधेश्याम शर्मा खिलावन साहू हितैष गुप्ता सोनू कसेर मनभावन ऊईकेआदि भाजपा नेता मौजूद रहे.