
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मोहला ब्लॉक में पदस्थ सहायक शिक्षक-स्वर्गीय चोवाराम ठाकुर के परिजनों से मुलाकात किया।
फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने दिवंगत शिक्षक के परिवार जनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति, अर्जित अवकाश, जीपीएस राशि, नगदीकरण, अंशदाई पेंशन योजना भुगतान सहित संविलियन के पूर्व के समस्त एरियर्स राशि के अविलंब भुगतान पर बहुत जल्द विकासखंड शिक्षाधिकारी-मोहला व जिला शिक्षाधिकारी से चर्चा कर निराकरण करने की बात परिवार जनों से किया गया।
विदित हो कि कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखण्ड से लगभग 69 शिक्षकों की मृत्यु हुई,फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्षों व पदाधिकारियों के द्वारा उनके उनके परिवार वालों से मिलकर जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवश्यक कागजात को कार्यालय में जमा करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है,ताकि दिवंगत साथियों के परिजनों को जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति सहित बकाया लंबित राशि का भुगतान हो सके।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ,जिला मीडिया प्रभारी-अमित बाम्बेश्वर,जिला कार्यकारिणी सदस्य-डोमेन्द्र कुमार अलेन्द्र,केशव भुआर्य सहित स्वर्गीय चोवा राम ठाकुर के माता-पिता,पत्नी व भाई आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने दी है।