फेडरेशन ब्लाक- मोहला ने कोरोना काल में दिवंगत हुए 16 शिक्षक साथियों को याद करने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन !

DNnews ब्यूरो !
मोहला ! DNnews- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मोहला के द्वारा दुर्गा चौक-मोहला में दिनांक- 21 जून 2021, दिन-सोमवार को कोरोना काल में दिवंगत हुए मोहला ब्लॉक के शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले,लगनशील,मेहनतशील शहीद 16 शिक्षक साथियों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा दिवंगत हुए साथियों के आत्मा कि शांति के लिए कैंडल दीपक जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया गया, तत्पश्चात दिवंगत हुए साथियों के परिजनों को संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक- इंद्र शाह मण्डावी के करकमलों से पुष्पगुच्छ एवम नारियल फल के द्वारा सम्मान किया गया,तथा अनुकंपा नियुक्ति संबंधित जानकारी भी लिया और आगे भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया।
संसदीय सचिव व विधायक- इंद्र शाह मंडावी एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष- मनीष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की हम लोग दिवंगत हुए साथियों के परिजनों के साथ है,अगर कुछ भी सहयोग कि आवश्यकता हो तो जरूर साथ देने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा को फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू,प्रदेश महासचिव-प्रेमलता शर्मा,प्रदेश महामंत्री-राजकुमार यादव,सहायक शिक्षा अधिकारी-राजेन्द्र देवांगन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन-धर्मेंद्र सिन्हा जिला मीडिया प्रभारी व आभार प्रदर्शन मोहला ब्लाक अध्यक्ष-सुनील शर्मा ने मंच में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कोरोना में 16 शहीद शिक्षकों की श्रद्धांजलि सभा में मोहला मानपुर के विधायक एवम संसदीय सचिव – इन्द्र शाह मंडावी,समाजसेवी- संजय जैन,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-रोहित कुमार अंबादे,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-राजेन्द्र कुमार देवांगन,बी आर सी समन्वयक- खोमलाल वर्मा,विधायक प्रतिनिधि- दिलीप सिंगने,ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच श्रीमती कौशिल्य ठाकुर,उपसरपंच अब्दुल खालिक खान,जनपद सदस्य लोन्हारे मैडम,सभी पंच गण,सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष- मनीष मिश्रा,प्रांतीय महासचिव- श्रीमती प्रेमलता शर्मा, प्रांतीय महामंत्री-राजकुमार यादव,ऊर्जावान राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू,जिला संयोजक-कुशल कुमार हदगिया,अंबागढ़ चौकी ब्लाक अध्यक्ष- देवकुमार यादव,मानपुर ब्लाक अध्यक्ष- यशवंत देशमुख,ब्लाक इकाई मोहला अध्यक्ष-सुनील शर्मा,जिला महासचिव-शिवशंकर कोर्राम, जिला मीडिया प्रभारी-धर्मेंद्र सिन्हा,जोन प्रभारी मोहला- लोकेश ठाकुर,ब्लॉक महामंत्री- भूपेंद्र भारद्वाज,जिला महामंत्री- दीपक राजपूत,ट्राईबल विभाग प्रभारी- राधेश्याम नेताम,ब्लॉक महामंत्री-भरत लाल भोपले,संकुल अध्यक्ष-अश्वनी देशलहरे,ब्लाक संयोजक- धनसिंग देवांगन,ब्लाक सदस्य प्रमोद देवांगन,ब्लाक सदस्य- सुश्री श्रद्धा देशमुख,श्रीमती प्रभा साहू,श्रीमती डूमेश्वरी भूआर्य,ब्लाक संयोजक- कृष्ण कुमार साहू ,ब्लाक सदस्य श्री नीलम वाल्दे,ब्लाक सदस्य- आशीष लाल, मलेश मालेकर,आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में सुनील शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष-मोहला ने दी।
