
खैरागढ़ ! DNnews- गत दिनो ग्राम बघमर्रा मे मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया. जिसमे चयनित मंडलियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे.
बतादें कि ग्राम के विकास को लेकर विभिन्न चर्चाएं भी हुई. जिसमे ग्राम बघमर्रा में 200 मीटर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 5.20 लाख की राशि की तत्काल स्वीकृति की घोषणा की गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मानस मंच मे आने से एक अलग अनुभूति होती है. श्री राम चंद्र जी की कथा रसपान करने से मन मे अच्छा रहता है. श्री राम चरित मानस गान प्रतियोगिता के पंडाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाइयां देते हुए विधायक महोदय ने कहा, के श्री राम की कथा न सिर्फ सुने, वरन अपने जीवन मे चरितार्थ भी करें.
आगे उन्होंने कहा कि ग्राम के अन्य विकास कार्यों को भी बहुत जल्दी स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
कार्यक्रम में विधायक के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमति यशोदा नीलाम्बर वर्मा, नीलाम्बर वर्मा, अशोक साहू, अनुप वर्मा, सरपंच सतवंतीन भारती, उपसरपंच तरूण बाई साहू, दयालू भारती, कमलेश साहू, कामरतन वर्मा, कमलेश भारती, गणेश साहू, तुलाराम साहू, मन्नू साहू, चमरू वर्मा, अगराहित वर्मा, राजेंद्र तिवारी, ललित वर्मा, नारद वर्मा, गजेंद्र पटेल, धनकर साहू, जगेशर साहू, योगेश वर्मा, अरूण वर्मा, गुलाब वर्मा, मदन वर्मा, तुलाराम जंघेल, परषोत्तम वर्मा, बाबूराम साहू, दिनेश साहू, फगवा साहू, लेखराम साहू, योगेश वर्मा, राजू विश्वकर्मा सहित समस्त पंचगण, ग्राम वासी व पास के गांवों से आये सरपंच एवं क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि सहित वरिष्ठ कांग्रेसी जन तथा बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे.
