
बाजार अतरिया ! DNnews-स्थानीय बाजार अतरिया मे नंद गोपाल यादव समिति के बैनर 30 अगस्त को दही हांडी एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है.बतादें कि बाजार अतरिया मे यह भव्य आयोजन पहली बार हो रहा है. जहां अलग – अलग शहरों से दही हांडी प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए टीम आएगी. दही हांडी प्रतियोगिता मे प्रवेश शुल्क 151रू रखा गया है. जिसमे प्रथम पुरस्कार 5555 रूपये रखा गया है. वही मटका फोड़ मे 51 रू प्रवेश शुल्क के साथ 1111 रूपये पुरस्कार भी रखा गया है. कार्यक्रम राधाकृष्ण मंदिर के सामने अवंती चौक मे 3 बजे से प्रारंभ हो जायेगी. आयोजन समिति के आशीष यादव ने प्रतिभागी टीम को अधिक से अधिक संख्या मे आने की अपील की है.