
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ का ढिंढोरा पीटकर सत्ता हथियाने में कामयाब हो गई. लेकिन जब से सरकार बनी है तब से ही बिजली हाफ टाइम हो गई है. हल्की सी मौसम में खराबी होते ही बिजली छूमंतर हो जाता है. और बिना सूचना दिए घंटो घंटो तक बिजली बंद हो जाती है. इन दिनों में खेती किसानी के कार्यो में किसान भाइयों,बहनो द्वारा जोरों से किया जा रहा है श. लेकिन किसान हितैषी होने का ढोंग रचने वाली कांग्रेस सरकार को उसके दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है. आए दिन बिजली चली जाती है जिससे किसानों को फसल पैदावारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कम बारिश होने से गर्मी और उमस से लोग हलाकान है. ऐसे समय में गांव-गांव में ट्रांसफार्मरों से फियूस आए दिन उड़ जा रही है.लोगों को बराबर बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही हैं. गांवो में लो वोल्टेज से लोग हलाकान हैं. मेंटेनेंस कार्य एवं सुचारु व्यवस्था करने में कांग्रेस सरकार विफल रही है. घरेलू लाइन ग्रामीण इलाकों में रात-रात भर बंद कर दी जाती है लोग गर्मी उमस से परेशान हो जाते हैं उन्हें लाइट के बिना रात रात भर जागना पड़ जाता है. बच्चे, बड़े बुजुर्गों एवं सभी वर्गों के लिए उमस से लोग हलकान हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजनांदगांव जिले के सभी क्षेत्रों में बिजली का रोना रो रहे हैं लोग बिजली चली जाए और कब आएगी कही अता पता नहीं रहता छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ की घोषणा किया गया था लेकिन सत्ता के नशे में मदमस्त होने के बाद बिजली ही हाफ हो गई है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है हल्की सी बूंदाबांदी से लाइट छूमंतर हो जाती है. सरकार लोगों के भरोसे पर खरा नहीं उतर पा रही है ।