
DNnews ब्यूरो !
डोंगरगढ़ ! DNnews-जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम डुंडेरा ,खल्लारी,मुड़ खुसरा रेंगा कठेरा के गांव में हो रही बिजली की लो वोल्टेज की परेशानी तथा बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के किसानों को लेकर जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के साथ तुमड़ीबोड़ बिजली कार्यालय में दौरा कर अघोषित बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज के परेशानी के लिए अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. जिला पंचायत द्वारा अधिकारी को कहा गया कि आप लोगों की लापरवाही के कारण आज हमारी राज्य सरकार बदनाम हो रही है. आप अपने व्यवस्था जल्द सुधार कर व्यवस्था दुरुस्त करें. क्षेत्र के कृषक भाइयों को साथ में लेकर राजनांदगांव जिला क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित राजनंदगांव SE साहब एवं DE साहब गोस्वामी जी को ज्ञापन सौंपा एवं किसानों की परेशानियों से अवगत कराया तथा तत्काल बिजली की समस्याओं को दूर करने हेतु कहा ग्राम पंचायत डूडेरा के सरपंच प्रतिनिधि सुंदर लाल पटेल, ग्राम पंचायत खलारी के सरपंच प्रतिनिधि बाके लाल पटेल, सेक्टर प्रभारी श्याम सुंदरलाल हठीले, सुनील वर्मा, लोकेश वर्मा, उदल वर्मा, नवीन वर्मा, बंटी वर्मा, पिंटू हठीले, गोपाल वैष्णव, कुंभ लाल वर्मा, देव लाल चंद्रवंशी, लोकेश वर्मा, सल्लू चंद्रवंशी, ओंकार पटेल, संतु चौधरी, नागेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही. इधर अधिकारियों द्वारा जल्द ही कार्रवाई कर बिजली की समस्या को दूर करने हेतु आश्वासन दिया गया.
