
Krishna sahu bori durg.
बोरी दुर्ग ! DNnews- भारतीय जनता पार्टी बोरी लिटिया मंडल क्ष्रेत्र में बूथों की संरचना, सरल पोर्टल तैयार करने एवं बूथों में निवास रत कार्यकर्ताओं से वैचारिक मुलाकात करने पहुचे जिला मंत्री एवं जिला पंचातय सदस्य 1जितेंद्र साहू जी,साथ मे बोरी लिटिया भाजपा मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए
प्रवास के दौरान बूथ क्रमांक 284 ग्राम टेमरी, बूथ क्रमांक 282 पोटिया,बूथ क्रमांक 285 रौता, एवं बूथ क्रमांक281खर्रा बूथ में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं पार्टी की संरचना के विषय मे चर्चा किया गया.
बूथों के प्रवास के दौरान प्रमुख रूप से बोरी लिटिया भाजपा मंडल के महामंत्री पुनउ राम सहरिया जी , मण्डल उपाध्यक्ष कांशी राम साहू जी, जिला भाजयुमो सह कार्यालय मंत्री खिलावन साहू जी, शीतल ठाकुर जी, रमेश देशमुख जी, ज्ञानेश्वर हरमुख जी, नंदलाल देशमुख, दिलीप देशमुख, युगल किशोर साहू, राकेश साहू, जोहान यादव,गणेश साहू, सनस साहू, भीखम पटेल, तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं बूथ के सदस्य उपस्थित रहे.