
साल्हेवारा ! DNnews – बैताल रानी घाटी में 27 अगस्त को 2 बजे करीब बोलेरो पलट गई. जानकारी के मुताबिक बोलेरो मे भिलाई जामुल से भिलाई नगर पालिका के पुर्व अध्यक्ष रेखराम बंछोर ,पुर्व उपाध्यक्ष ,मेघनाथ साहु हलधर रामजन्मोत्सव समिति प्रखंड का अध्यक्ष ,रामजन्मोत्सव समिति महामंत्री ,जगदीश देवागन महामंत्री ओम प्रकाश साहु ,गोवर्धन साहु ,शिव बाडी बिल्डर जामुल को हाथ में गंभीर चोट आया है. जिसे उपचार के लिये छुईखदान चन्द्रभूषण यदु के बोलेरो गाड़ी से भिजवाया गया . बैताल रानी घाटी में नये नये ड्राइवर मोंड़ पर गाड़ी कंट्रोल नही कर पाते,इसी वजह से लगातार दुर्घटना घट रही है. बोलेरो में आठ लोग सवार थे. जिसमें ड्राईवर का हाथ दबा हुआ था.जिससे खुन का बहुत ज्यादा रिसाव हो गया है.शिव वर्मा बाडी बिल्डर जामुल को हाथ में गंभीर चोट लगने से बेहोशी के हालत पर तत्कालीक प्रारंभिक उपचार हेतु रामेश्वर यदु छुईखदान ले गये.
बोलेरो ऐसे पलटी थी कि उसे देखकर लग रहा था कि अंदर से एक आदमी दबा हुआ था जिसे राहगीरो के सहयोग से बोलेरो को सीधा किया तब जाकर अंदर फंसे शिव बिल्डर जामुल को बाहर निकाला गया. बाकी लोगों की हालत सामान्य है. बोलेरो गाड़ी की आइल गिर जाने के कारण गाड़ी में तकनीकी फाल्ट हो गया.छुईखदान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है दोंनो के हाथ में टांका किया गया है.