ब्लाक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ ने द्वारा अतरिया मे केक काटकर सीएम का मनाया जन्मदिन !

DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़, बाजार अतरिया ! DNnews- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती यशोदा वर्मा के निर्देशन पर नीलाम्बर वर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस (पि. व)के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसानों व मजदूरों को न्याय दिलाने वाले माटी पुत्र छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम अतरिया में केक काटकर व मिठाई वितरण कर जन्मदिन मनाया गया.ब्लॉक के सभी उपस्थित पदाधिकारियॉ ने हर्ष के साथ भूपेश बघेल जिन्दाबाद की नारे बाजी की.
नीलाम्बर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से छत्तीगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ की किसान व मजदूर खुशहाल हुआ है. जितनी भी योजना मुख्यमंत्री ला रही है वह सब किसानों व मजदूरों की हित को ध्यान रखते हुए है। छत्तीसगढ़ की तीज त्यौहार में छुट्टी देकर अपने निवास में विधिवत नियमानुसार त्यौहार मनाना भी एक सराहनीय कार्य है.
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सचिव राजेन्द्र वर्मा, नरेंद्र सेन,ब्लाक कांग्रेस महामंत्री बंशीलाल वर्मा, प्रकाश वर्मा, दिलीप शर्मा,ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वर्मा, गोलू पाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद साहू , संयुक्त महामंत्री संतोष वर्मा, बलराम वर्मा, सरपंच जोरातराई तेजराम वर्मा, सरपंच टार्जन वर्मा,ईश्वर वर्मा, सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे
