
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- ब्लाक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष यशोदा निलांबर वर्मा के नेतृत्व मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कांग्रेस के गद्दावर नेता नवाज खान से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. बतादें कि हाल ही मे राज्य सरकार द्वारा निगम मंडलों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अध्यक्ष व सदस्यों कि नियुक्ति की है. जहां राजनांदगांव जिले के कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष व गद्दावर नेता नवाज खान को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नवाज खान से मिलकर बधाई दिए है. वही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से किसानों की विभिन्न समस्याओं को जल्द ही समाधान करने पर चर्चा की.
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशोदा वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निलांबर वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊ गिरधारी पाल, दिलीप शर्मा, सभापति हिमाचल सिंह राजपूत, जोरातराई के सरपंच तेजराम वर्मा, राजेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, चंदन सरपंच सहित लक्ष्मीकांत उपस्थित रहे.
