
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews-ग्राम पंचायत भरदाकला में मंच निर्माण के लिये 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति पश्चात मंच निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रिय जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति घम्मन साहू एवं सभापति विप्लव साहू के आतिथ्यि में संपन्न हुआ । इस अवसर पर क्षेत्रिय जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू ने कहा कि, गांव के विकास में एक कड़ी और जुड़ गया है और गांव के विकास के लिये किसी प्रकार की कोई कमी नही होगी सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांग पर 15 वें वित्त की राशि से सीसी रोड़ एवं पक्का नाली निर्माण के लिये भी जिला पंचायत द्वारा देने की घोषणा करते हुये ग्रामवासियों को वर्तमान कोरोना काल से बचने के लिये सभी को टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सभापति विप्लव साहू ने भी गांव के विकास के लिये ग्रामवासियों की सहयोग से ही संभव होने की बात कही और सभी को कोरोना के बचाव के लिये संकल्प लेकर कोरोना को भगाने के प्रयास करने की आग्रह करते हुये अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन सचिव जग्गु दास साहू एवं आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधी सुखचैन साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच एवं शहर मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष परमानंद साहू, श्रीमति सविता साहू सरपंच, मनहरण साहू, पंच गिरवर साहू, खोरबरहा साहू, रमाशंकर नेताम, दुर्देशी साहू, खोरबारहा साहू, नोहर नेताम, राम्हू साहू, घनश्याम साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजुद रहे।