
Dileep shukla salhewara.
साल्हेवारा ! DNnews-जिला भाजपा के निर्देशानुसार 1 जून को भाजपा मंडल अध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी व भाजपा मंडल साल्हेवारा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को पटवारी कार्यालय साल्हेवारा के माध्यम से निम्न बिंदुओं व विषय पर ज्ञापन सौंप कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की व विरोध दर्ज किया गया।
अघोषित विधुत कटौती को रोकने एवं किसानों को पंप कनेक्शन हेतु सब्सिडी दिये जाने हेतू ज्ञापन सौपा है.
बतादें कि आए दिनों पूरे क्षेत्र में यह बात सर्वत्र देखने मे आ रही है कि बिजली का बन्द हो जाना एक आम बात हो गई है ,भरी गर्मी में बिजली के जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जा रहा है. साथ ही लोगों के काम काज भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है,15 सालों में बिजली कभी परेशान नही करती थी ,फिर इस तरह बिजली का निरन्तर जाना ,कही ना कही विभाग की लापरवाही एवं अक्षमता को प्रदर्शित करता है,इसी तरह किसानों को विद्युत कनेक्शन हेतु राज्य सरकार जो सब्सिडी मिलती थी उसको भी नही दिया जा रहा है,जिससे किसान नए कनेक्शन नही ले पा रहे है और बिजली कटौती से पंप भी नही चला पा रहे है,जिससे उनकी फसल बरबाद हो रही है. जिला भाजपा एवं मंडल भाजपा ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है,जो ज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत है-
◆अघोषित बिजली कटौती को तत्काल रोका जाए,आम जन को पूरे सप्ताह 24 घण्टे पहले की तरह सरप्लस बिजली प्रदान की जाए।
◆किसानों को बिजली कनेक्शन हेतु दी जाने वाली सब्सिडी तुरन्त जारी की जाए एवं उनको पंप चलाने हेतु अनवरत बिजली दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उचित पहल की आशा में यह ज्ञापन सौपा है ,कार्यवाही नही होने पर विरोध किया जाएगा,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर साल्हेवारा पटवारी कार्यालय में पटवारिद्वय ऐश्वर्य मिश्रा व विकल्प यदु के माध्यम से द्वारा अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन दिया गया।
कोविड-19 के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन सौंपते हुए मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी, पराशर ठाकरे,संतोष ठाकुर,प्रह्लाद मरकाम,तुलसी यादव,रविशंकर मरकाम,भुवन मुंजारे,राजेश साहू,जगदीश पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।