
बोरी दूर्ग ! DNnews- बोरी लिटिया भाजयुमो का गठन जिला भाजयूमो अध्यक्ष नितेश साहू तथा मंडल अध्यक्ष श्रवण देशमुख ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौरव मढ़रिया तज मिथलेश साहू महामंत्री के सहयोग से नवागॉव निवाशी कृष्णा साहू को मीडिया प्रभारी का कार्यभार दिया गया है. इससे पहले भी कृष्णा साहू को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. गौरतलब है कि वह अपने कार्य को सही ढंग से किया इसी कारण उनके ऊपर एक बार फिर से उनको जिम्मेदारी दी गई है कृष्णा साहू को मीडिया प्रभारी बनाये जाने से नवागॉव में खुशी का माहौल है. तथा पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने भी दूर संचार माध्यम से बधाई और आशीर्वाद दिया.