
खैरागढ़ ! DNnews-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा और समर्पण अभियान चला कर लोगों की सेवा में जुटी हुई है इसी तारतम्य में जिला भाजपा के निर्देशानुसार मंडल भाजपा पांडादाह द्वारा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पांडादाह में जाकर मरीजों को फल वितरण किया गया तथा वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीनेशन करने वाले स्टाॅफ कों गुलाब फुल भेंट कर धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी श्री घम्मन साहू सभापति जिला पंचायत राजनंादगांव ने बताया, मोदी जी के जन्मदिवस को पूरे देश में सेवा और समर्पण के तहत् मनाया जा रहा है और अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण पश्चात् भारत के प्रधानमंत्री द्वारा देश में निशुल्क कोरोना टीका के लिये धन्यवाद देते हुये वैक्सीनेशन में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारीगण को गुलाब का फुल भेंट किया और उपस्थित ग्रामीणों को टीका लगाने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डाॅ बिशेसर साहू, जिला मंत्री संतोष कर्ष, कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन, महामंत्री नरेन्द्र वर्मा व ज्ञानदास बंजारे, मंत्री गोरेलाल वर्मा, धनंजय कंवर, पवन कुमार मारकंडेय, राजेश पटेल, विनोद रावटे, कमलनरायण कोसरे, राहुल देवागंन, भारती वर्मा, नितु शर्मा, अंजली डेनियल सहित अस्पताल के स्टाॅफ व मंडल के बड़़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित होकर मोदी जी के जन्मदिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया.