
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- राजनांदगांव के एबीस कंपनी को कौन नही जानता. यहां रोजाना सैकड़ो मजदूर काम करते है. वहीं इन मजदूरों का जान हमेशा खतरा मे रहता है। आखिर एबीस के लापरवाही से दो मजदूरों की जान चली गई. बेधड़क चल रहे एबीस कंपनी बिना रोकटोक के छत्तीसगढ़ मे अपनी पैठ जमा चुकी है. मजदूरो को बिना किसी सुविधा के काम कराया जाता है. जानकारी के मुताबिक वाहन में महिला पुरुष सहित 20 से 22 लोग थे सवार, सभी को डोंगरगॉव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, स्थिति गंभीर देखते हुए सभी घायलों को शासकीय मेडिकल कॉलेज- सह- जिला हॉस्पिटल बसंतपुर में किया जा रहा है रिफर, दो लोगों के मौत की भी है खबर।