महिलाओं में टीकाकरण के प्रति अपूर्व जागृति ने स्थापित किए कामयाबी के नये आयाम !

DNnews ब्यूरो !
▶️जिले ने 5 लाख 7 हजार 768 व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण कर लिखी सफलता की नई इबारत
▶️शाम तक 25 हजार लोगों ने कराया टीकाकरण
राजनांदगांव ! DNnews- महिलाओं में टीकाकरण के प्रति अपूर्व जागृति और बढ़ते रूझान ने कामयाबी के नये आयाम स्थापित किए हैं। आज जिले में पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक टीकाकरण करा लिया है। लंबी कतार में महिलाओं ने अपनी बारी का इंतजार कर टीकाकरण कराया है। यह उनकी सहभागिता, जागरूकता एवं हौसले की मिसाल है। जिले ने अब तक कुल 5 लाख 7 हजार 768 टीकाकरण पूर्ण कर सफलता की एक नई इबारत लिखी है। शिद्दत की कोशिश से कदमों के निशां बन जाते हैं। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने टीकाकरण के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। कोरोना को हराने के लिए सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार अभियान के तहत सोमवार टीकावार के अंतर्गत आज शाम 4 बजे तक लगभग 25 हजार लोगों ने टीकाकरण करा लिया है।
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। कोरोना के सभी प्रकार के वेरियेंट के लिए टीका से सुरक्षा मिलेगी। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम चिल्हाटी में बड़ी संख्या में महिलाएं कोविड-19 का टीका लगवाने पहुंची। वहीं डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सिवनीकला में भी महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची। छुईखदान विकासखंड में बुढ़ासागर, जिराटोला, मानपुरनाका, पैलीमेटा, जंगलपुर घाट तथा अंबागढ़ चौकी विकासखंड के बिहरीकला एवं गोपलीनचुआ में वैक्सीनेशन के लिए खासा उत्साह है। राजनांदगांव विकासखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 2 हजार 815 लोगों ने टीकाकरण करा लिया है।