
DNnews ब्यूरो !
बाजार अतरिया ! DNnews- गत दिनों अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत संकुल केंद्र बाजार अतरिया मे संकुल के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शाला के शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पूर्व माध्यमिक शाला के एच एम का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाउमाशा के प्रभारी प्राचार्य आरके बख्शी रहे. अध्यक्षता संकुल शैक्षिक समन्वयक दीपचंद गुप्ता एवं एमटी खुशबू वर्मा के उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर आरके बख्शी ने माताओं को अंगना म शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ने का निवेदन किया. वही संकुल समन्वयक दीपचंद गुप्ता ने खेल खेल मे शिक्षा 3-8 वर्ष के बच्चों को प्रदान करने एवं माताओं का उन्मुखीकरण कर बच्चों के सर्वांगीण विकास मे सहयोग लेने प्रेरित किया. खुशबू वर्मा ने गतिविधि के माध्यम से बच्चों को सिखाने के लिए प्रेरित किया. व अपने ग्राम के शाला आंगनबाड़ी केंद्रों मे माताओं का उन्मुखीकरण कर अंगना म शिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए प्राचार्य ने सभा का समापन किया.
