
Akil meman churiya
छुरिया ! DNnews-आज खुज्जी विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती छन्नी साहू के मांग पर क्षेत्र में डोंगरगांव से छुरिया 33 kv लाईन,बांधाबाजार एवं छुरिया अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर, स्वामी आत्मानंद अँग्रेजी माध्यम स्कूल छुरिया व अम्बागढ़ चौकी, 250-250 सीटर अनुसूचित जाति जनजाति बालक व बालिका छात्रावास अम्बागढ़ चौंकी, शासकीय हाईस्कूल रामपुर,बेंदाड़ी,बुचाटोला,रामतरई सहित क्षेत्र के साथ साथ जिले के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने आज वर्च्युअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर करोडों की सौगात दी । जिस पर क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया. साथ ही साथ किसान हित मे मोहड जलाशय नहर नाली के निर्माण कार्य को जल्द प्रारम्भ करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी ।
