मोर गांव टीकाकरण महाअभियान के तहत लोगों से अपील चल संगी जाबो, टीका लगाबो !

DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- विकासखंड खैरागढ़ को पूर्ण की टीकाकृत विकासखंड बनाने की ओर अग्रसर होने के लिए आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) खैरागढ़ की अगुवाई में ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक आहूत किया गया. इस बैठक में ग्राम में चल रहे टीकाकरण अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया कि हर ग्राम में अलग-अलग शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए टीका लगाने हेतु सरपंचो से आह्वान किया साथ ही जन समुदाय सरपंच उप सरपंच एवं पंचों को आगे बढ़कर खैरागढ़ विकासखंड को पूर्ण टीकाकृत विकासखंड बनाने की ओर अग्रसर बनाने में सहयोग करने की अपील किया गया. इस बैठक में उपस्थित सरपंचों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ ने अपील किया कि हम खैरागढ़ में दिनांक 27/ 06/2021 को मोर गांव टीकाकरण महाअभियान के नाम से एक मुहिम छेड़ रहे हैं जिसमें 46 ग्रामों व 6 नगरीय निकाय में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का टीका लगाने का लक्ष्य है जिसके तहत अलग-अलग केंद्रों में स्थानीय स्तर के अमला सचिव रोजगार सहायक, महिला बाल विकास, मितानिन, बिहान की टीम , स्वच्छता ग्राही टीम की महिलाओं ग्राम कोटवारों के माध्यम से गांव की सतत प्रचार प्रशार के लिए टीकाकरण महत्व को दर्शाते हुए अपील किया गया कि रविवार को अधिक से अधिक जन समुदाय को प्रेरित करें बैठक में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत में जानकारी दिया कि हर ग्राम में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगाने की मांग आ रही है जिसके आधार पर ग्राम में शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
जन समुदाय में जागरूकता आ रही है हर ग्राम के टीका केंद्रों में लोगो की भीड़ उमड़ रही है । बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के डॉ विवेक बिशेन ने टीकाकरण की महत्व एवं आवश्यकता के ऊपर जानकारी दिए. इस बैठक में जनपद पंचायत खैरागढ़ के सरपंचों की उपस्थिति रही।