
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews- छत्तीसगढ़ जब से अस्तित्व मे आया है लगातार मोहला मानपुर चौकी को जिला बनाने का मांग उठता रहा है. पर पन्द्रह साल के रमन सरकार ने इस आदिवासी क्षेत्र के लोगो के मांग को पुरा नहीं कर पाया. उस मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने पूरा कर दिया. उसके लिए वे बधाई के पात्र है. उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के महामंत्री तरूण सिन्हा ने कहा कि आदिवासियों के हितैषी है प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री जो हमेशा किसान गरीब हर वर्ग हर क्षेत्र का जिन्हे चिन्ता है. सिन्हा ने आगे कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बोलते ही नही सही समय मे उचित निर्णय भी लेते है. क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा इस फैसले का विरोध करना बचकाना हरकत है इन्हें भी देर से सही समझ आएगा ये फैसला जिले व प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ा सौगात है.