
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- क्षेत्र मे लंबे समय से चोरी छुपके नदी से अवैध रेत निकालने का सिलसिला जारी है. खनिज विभाग ने तो आज बड़ी कार्यवाही की है. मड़ौदा नदी मे कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा लगातार अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीणो के द्वारा संबंधित विभाग को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन विभाग ध्यान नही दे रहा था.

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में राजनांदगांव जिला अंतर्गत अवैध रेत खनन व परिवहन पर नियंत्रण हेतु गठित टीम सदस्यों उप निरीक्षक आलोक साहू , आर. संजय यादव , आर. देव सिंह ठाकुर , नव आर. विकास कुमार पटेल, नव आर नितिन यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम मडौदा आमनेर नदी चौकी जालबांधा थाना खैरागढ़ में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे वाहन ट्रेक्टर ट्राली क्र CG 08 P 5887 चालक कुलदीप कुमार साहू , CG 08 P 7463 सूरज कुमार साहू , CG 08 AR 1573 चालक किरण कुमार साहू में भरे अवैध रेत पर कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला खनिज विभाग राजनांदगांव को सूचित किया गया ।
जानकारी के मुताबिक टीम द्वारा पिछले एक सप्ताह में थाना लालबाग, बसंतपुर , सोमनी, डोंगरगांव, चौकी सुरगी , जालबांधा में कुल 13 वाहनों पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के संबंध में कार्यवाही की गई है।
