
premchand sahu dongargaon.
डोंगरगांव ,राजनांदगांव ! DNnews- 14 जून रक्तदाता दिवस में युवारक्तवीर समूह राजनांदगांव द्वारा 27 यूनिट रक्तदान जिले के तीनों ब्लड बैंकों में में किया गया इसके पूर्व 14 मई को 40 यूनिट रक्तदान समूह के द्वारा किया गया था एवं रोजाना इमरजेंसी के लिए यह समूह ततपर रही है।
जिसमे समूह के सहसंयोजक युगल साहू का 7वाँ ,सचिव रूपेंद्र गंगबेर , ब्लॉक डोंगरगांव से चेतन , मोनु भाई, नारायण पटेल , प्रीतम भिया,अंकुश देवांगन , ऋतुराज पटेल , पुराणिक पटेल,युवारक्तवीर समूह मोहला ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण पटेल ,गुंजन पटेल , प्रथम रक्तदान लक्ष्मण तुलावी ,प्रथम रक्तदान,दानेशश्वर पिस्दा , दूसरा रक्तदान,लोमश कुमार, प्रथम रक्तदान युवा रक्तवीर चौकी क्षेत्र से डोमेशवर पटेल ,बिरेंद्र निषाद , युवारक्तवीर समूह छुरिया क्षेत्र से कार्यकरणी हुमन सिंहा , मंच संचालक भाई उमेश यादव मतवाला , भाई भुवन, संजय कुमार, जितेंद्र साहू, वामन लाल, गुलशन कुमार, टालेश्वर कुमार, पुरषोत्तम कुमार, के साथ पूरे 27 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया साथ ही नारी शक्ति के परिचायक देखने को मिला।
इस दिन समूह के संयोजक, अध्यक्ष गुलशन पटेल, छुरिया क्षेत्र अध्यक्ष भाई डिलेश्वर साहू , डोंगरगांव क्षेत्र अध्यक्ष भाई छन्नूराम पटेल, भुनेस्वर तुमरेकी, वीरेंद्र बंजारे, चौकी से रोशन मंडावी, अनुराग पटेल, धनाराम निर्मलकर जी उपस्थित रहे।