

डोंगरगढ़ ! DNnews-सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम अछोली में डोंगरगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने डोंगरगढ़ क्षेत्रवासियों को योग दिवस पर संदेश दिए कि योग किसी खास धर्म, आस्था पद्धति या समुदाय के मुताबिक नहीं चलता. इसे सदैव अंतरमन की सेहत के लिए कला के रूप में देखा गया है। जो कोई भी तल्लीनता के साथ योग करता है वह इसके लाभ प्राप्त कर सकता है, चाहे उसका धर्म, जाति या संस्कृति जो भी हो।
“रहना है निरोग, तो रोज़ करो योग” भारत की संस्कृति में योग का महत्व प्राचीन काल से रहा है.और इस आधुनिक काल में भी यह विश्व भर में अपनी पहचान रखता है.
योग गुरु प्रेम वर्मा ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा गौकरण वर्मा,जिला संयुक्त महामंत्री चुमन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा,श्रीमती नलिनी मेश्राम,फिरंगी पटेल,जगदेव साहू, संजय साहू,भारत भूषण, श्रीमती लता साहू,सरपंच श्रीमती मनीषा नेताम,टुमेश नेताम,श्रीमती छोटी साहू,अरविंद कवंर,सियाराम पटेल,भारत साहू, सचिव सेन,जितेंद्र गुप्ता, शक्ति बघेल,फत्तू वर्मा, पंचराम चंदेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भानुमति साहू,मीनू सन्याल एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
